Dwitiya sopan Testing Camp 13-14 February 2024 KV Jutogh

 द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर

Dwitiya sopan Testing Camp 

13-14 February 2024

KV Jutogh/ केंद्रीय विद्यालय जतोग छावनी शिमला



केंद्रीय विद्यालय जतोग छावनी शिमला में दिनांक 13 से 14 फरवरी 2024 के दौरान विद्यालय स्तरीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

 इस प्रशिक्षण शिविर में पांच स्काउट (कक्षा नवमी) एवं तीन गाइड (कक्षा आठवीं) छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों के गणेश की जांच की गई तथा उनकी लॉग बुक एवं कुक तथा गार्डनर badge की पुस्तिकाओं की जांच भी की गई। विद्यालय के शिक्षक डॉ. विपिन शर्मा तथा शिक्षिका श्रीमती श्वेता शर्मा ने  परीक्षक के रूप में विद्यार्थियों के विभिन्न पक्षों की जांच की।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहित गुप्ता जी भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा के इतर विभिन्न गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो तथा वे राष्ट्र प्रगति में अपना सहयोग दे सके।
















Comments

Popular posts from this blog

विश्व चिंतन दिवस/ World Thinking Day BSG (The Bharat Scouts and Guides) 22.02.2024